By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2020
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के उन नौ जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियां बंद करने का आदेश रविवार को दिया जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। राज्य के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, “राज्य और पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कल से 31 मार्च तक नौ शहरों- बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, मंगलुरु, मैसूर, कलबुर्गी, धारवाड़, चिकबल्लापुर, कोडागु और बेलगावी में पूर्ण बंदी की घोषणा की है जहां कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।” उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पाबंदी चिकित्सा, सब्जी और कृषि जैसी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर लागू होगी। बोम्मई ने कहा कि इन नौ जिलों में 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवा बंद कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान
उन्होंने कहा, “इन नौ जिलों के कारखानों में जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी हैं, वहां आधे कर्मचारियों से एक दिन छोड़कर काम लिया जा सकता है और आधे मजदूरों से रोज काम लिया जा सकता है।” मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने राज्य में कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बोम्मई ने कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ रात नौ बजे समाप्त हो जाएगा लेकिन लोगों को एकत्रित होने से रोकने के लिए धारा 144 आधी रात तक लागू रहेगी। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कल पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन पर भी पाबंदी रहेगी और 31 मार्च तक कोई भी एसी बस नहीं चलेगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान सत्र रद्द करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और इस संबंध में जानकारी बाद में दी जाएगी।