पहली छमाही में कोयला आयात 9.3 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2019

नयी दिल्ली। देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 12.69 करोड़ टन पर पहुंच गया। उद्योग जगत के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली। कोयला व इस्पात क्षेत्र की ई-वाणिज्य कंपनी एमजंक्शन के आंकड़ों के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कोयला आयात 11.60 करोड़ टन रहा था।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की छुट्टियों से परेशानी है तो सभी सांसदों के विदेश दौरे बंद कर दिए जाए: सिंघवी

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है। एमजंक्शन ने कहा, ‘‘प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान 12.69 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 11.60 करोड़ टन से 9.36 प्रतिशत अधिक है।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी थाईलैंड दौरा: RCEP बैठक में भारत देगा व्यापार और निवेश पर जोर

मासिक आधार पर सितंबर महीने में कोयला आयात अगस्त की तुलना में 2.71 प्रतिशत कम होकर 1.86 करोड़ टन पर आ गया। यह इससे पिछले महीने यानी अगस्त में 1.91 करोड़ टन रहा था। सितंबर, 2018 में यह आंकड़ा 1.77 करोड़ टन रहा था। सितंबर में हुए कुल कोयला आयात में गैर-कोकिंग कोलका हिस्सा1.22 करोड़ टन और कोकिंग कोल का हिस्सा 45.9 लाख टन रहा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार, फैंस का टूटा दिल

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स