उपचुनाव के ऐलान के बाद CM के OSD ने दिया इस्तीफा, तत्काल प्रभाव से हुआ मंज़ूर

By सुयश भट्ट | Sep 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर ओएसडी आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:BJP कार्यालय में हुई अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक, CM ने कहा - जो मैदान में निकलेगा वही नेता बनेगा 

दरअसल मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लगते ही त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया था। सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव के इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रहेंगें।

वहीं इस्तीफा न देने की स्थिति में वह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के दौरों में शामिल नहीं हो पाते। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले आईएएस अफसर अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री निवास में हुई उच्च स्तरीय बैठक, मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी 

आपको बता दें कि आनंद शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। वे सागर और उज्जैन के कमिश्नर रह चुके हैं। इसके साथ ही आनंद शर्मा राजगढ़ और विदिशा जिले के कलेक्टर भी रहे है।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार