तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह से की मुलाकात, राज्य से जुड़े मुद्दों पर हुई बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021

नयी दिल्ली। तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों क्रमश: ई के पलानीस्वामी, शिवराज सिंह चौहान और हेमंत सोरेन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने शाह के साथ अपने-अपने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भड़के कुमारस्वामी, कन्नड भाषा की अनदेखी का लगाया आरोप 

अगले कुछ महीने में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होना है और शाह ने हाल में राज्य का दौरा भी किया था। केंद्र झारखंड में माओवादी घटनाओं से निपटने में राज्य की मदद कर रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान मार्च 2020 में चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

राजस्थान में सर्दी जारी, कई इलाकों में बारिश का अनुमान

Bhopal gas tragedy: पीड़ितों के मेडिकल रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन पर सरकार गंभीर नहीं, HC ने केंद्र को दिया ये निर्देश

विराट कोहली का घरेलू क्रिकेट से किनारा, IPL 2025 के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए विदेश में करेंगे ट्रेनिंग