भोपाल। देश का आम बजट आज लोकसभा में पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया है। बजट में सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है। बजट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बयान दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं, ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35% से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई है इससे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इसे भी पढ़ें:कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने अपने बेटों संग थामा आम आदमी पार्टी का दामन
आम बजट पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आने वाले बजट 25-30 साल के विकास का ब्लू प्रिंट है। सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है। IT में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं MP के केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को 1400 करोड़ की राशि दी। वहीं राज्यों को 50 साल तक ब्याज मुक्त कर्ज देने पर शुक्रिया जताया है।
वहीं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बजट पर बयान देते हुए कहा कि यह बजट ऐतिहासिक जरूर है लेकिन सिर्फ अमीरों के लिए यह बजट एक गोद भराई की रस्म जैसी है। जिसके चलते अंबानी और अडानी जैसे लोगों का ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसा है कि जिस में हीरा सस्ता हो गया है लेकिन खाने वाला जीरा महंगा।