By सुयश भट्ट | Oct 01, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला है। हमारीप्रदेश में कोरोना और बारिश की स्थिति के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रदेश में चंदन की खेती का सुझाव दिया है।
इसे भी पढ़ें:CM शिवराज का दिल्ली दौरा, PM मोदी से करेंगे मुलाकात और कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से इथेनॉल को लेकर भी बात हुई है। शिवराज ने कहा कि इथेनॉल बनाने वाली कई कंपनियां आई हैं। अब तक 28 कंपनियों ने प्लांट लगाने का आवेदन किया है। मध्य प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में केंद्र और राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिले से लेकर पंचायत स्तर तक अंत्योदय समितियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 18 सितंबर को जबलपुर में रघुनाथ शाह-शंकर शाह का शहीदी दिवस मनाया गया था, उसमें जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए योजना की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें:अरुण यादव ने किया दिल्ली दौरा, बड़े नेताओं से मुलाकात कर पेश की अपनी दावेदारी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में एक्टिव केस सिर्फ 127 हैं। वैक्सीनेशन लगातार जारी है। प्रधानमंत्री को प्रदेश में बारिश की स्थिति से अवगत कराया। मोदी को बताया कि नर्मदा के कैचमेंट एरिया में बारिश कम हुई है। इंदिरा सागर बांध अभी भी खाली है।
शिवराज ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सीएम राइजिंग स्कूल योजना बनाई है। इसके तहत हर 25 से 30 किलोमीटर पर स्कूल खोले जा रहे हैं। बच्चे बसों से पढ़ने आएंगे। शाम को बस ही उन्हें घर तक छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। इसके अलावा, 15 नंवबर को जनजातीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है।