मुख्यमंत्री शिवराज ने NCC और NSS के प्रतिभागियों को किया सम्मानित, बोले- जब भी संकट आया नौजवान लड़ने को तैयार थे

By अनुराग गुप्ता | Feb 04, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब भी संकट आया एनसीसी और एनएसएस के नौजवान उससे लड़ने को तैयार थे। देश तभी आगे बढ़ता है जब नागरिक मेहनती और ईमानदार हों, ये एनसीसी सिखाती है। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने बजट को आत्मनिर्भर भारत वाला बताया, बोले- इससे बढ़ेंगी आर्थिक गतिविधियां 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एनसीसी हो चाहे एनएसएस आपको देखकर एक भरोसा और विश्वास जागता है कि भारत का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। यह आपका अनुशासन और संस्कार ही है, जिससे देशभक्त, चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ नौजवान तैयार होते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने लिए तो कीट-पतंगे, पशु-पक्षी भी जीते हैं, लेकिन वास्तव में जीता वही है, जो देश के लिए जीता है। समाज के लिए जीता है। एनसीसी ने केवल यह कहा नहीं है, बल्कि करके दिखाया है। मैं जब 23 मार्च को पिछले साल मुख्यमंत्री बना तो कोरोना आ चुका था। जब मैंने पहली बैठक ली तो मुद्दा था कि कोरोना से कैसे निपटे ? उस वक्त एनसीसी और एनएसएस ने कोरोना की चुनौती में जान जोखिम में डालकर आपने लोगों की सहायता और सेवा की। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बने आयुष्मान योजना के रिकॉर्ड दो करोड़ कार्ड 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए कि गर्व है कि कोविड-19 से उत्पन्न चुनौती के समय एनसीसी को जो काम सौंपा गया, उसे आपने अद्भुत तरीके से पूरा किया। मैं उसके लिए आप सभी संबंधित अधिकारियों और एनसीसी के बच्चों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। समाज और राष्ट्र पर जब-जब संकट आया, एनसीसी पूरी ताकत के साथ उस चुनौती से लड़ने के लिए तत्पर रहा।

यहां देखें पूरा कार्यक्रम: 

प्रमुख खबरें

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति शुरू, Akhilesh Yadav ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये हेल्दी वाली चीजें, नाश्ते में न करें इनका सेवन

Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

विराट सिख समागम में बंदा सिंह के दसवें वंशज बाबा जतिन्दर पाल सिंह द्वारा सम्मान अर्पित