By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020
भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इच्छा बांध परियोजना को शीघ्र पूरा करने के वास्ते झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन से सहयोग मांगा है ताकि दोनों राज्यों के किसानों का फायदा हो सके। पटनायक ने सोरेन से ओड़िशा में बाढ़ की मुश्किलें कम करने के लिए मानसून के दौरान चांडिल बाध में जलाशय की पूर्ण क्षमता (एफआरएल) तक पानी का भंडारण सुनिश्चित करने की भी अपील की।
सोरेन को लिखे पत्र में पटनायक ने कहा कि ओड़िशा की सुवर्ण रेखा सिंचाई परियोजना केवल तभी पूर्ण सिंचाई क्षमता का उपयोग कर पाएगी जब इच्छा बांध परियोजना झारखंड सरकार द्वारा पूरी कर ली जाए।इस पत्र की प्रति शनिवार को मीडिया को उपलब्ध करायी गयी। पटनायक ने पत्र में लिखा कि मैं यह जानकर खुश हूं कि झारखंड सरकार ने हाल ही इच्छा बांध निर्माण कार्य हाथ में लिया है। ओड़िशा सरकार इच्छा बांध निर्माण में पूरा सहयोग करेगी और बांध के खर्च में ओड़िशा के हिस्से का समय पर भुगतान भी करेगी।