Bihar: 'मिट्टी में मिला देंगे' पर बिहार में तेज हुई राजनीतिक तकरार, आमने-सामने CM नीतीश और सम्राट चौधरी

By अंकित सिंह | Apr 24, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर विधानसभा में साफ तौर पर कहा था कि जो लोग इस में दोषी होंगे उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। योगी के इस बयान की खूब चर्चा हुई। लेकिन अब यह बयान बिहार में भी गूंजने लगा है। इस बयान को लेकर बिहार में राजनीतिक तकरार भी देखने को मिल रही है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि बिहार में 2024 और 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देना है। अब इसी को लेकर नीतीश कुमार की ओर से पलटवार किया गया है। नीतीश ने भाजपा नेता सम्राट चौधरी को बुद्धिहीन बता दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Baghpat: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी, मामला दर्ज


नीतीश कुमार ने कहा कि जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है तो समझ लीजिए बुद्धि नहीं है। जो इच्छा है करें। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा नेता) बुद्धिहीन लोग हैं। उन्हें (सम्राट चौधरी) बता दीजिए कि जो उन्होंने कहा है वे करें। मैंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। कोई भी संवेदनशील नेता ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा। मैंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी काम किया है और उनके प्रति अगाध सम्मान है। हालांकि, नीतीश के इस बयान पर सम्राट चौधरी ने पटलवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 याद कीजिए साथियों, नीतीश कुमार जी ने कहा था कि मैं भाजपा के साथ जाऊंगा, इससे अच्छा मैं मिट्टी में मिलना पसंद करूंगा। आप तो 5 साल तक हमारे साथ रहे, हम वो मिट्टी ढूंढ रहे हैं कि किस मिट्टी में मिले हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा अतीक अहमद, डॉन की स्थिति को देख वकीलों ने लगाए योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे


इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि मैंने तो कहा कि राजनीतिक तौर पर आपको मिट्टी में लोग मिलाएंगे लेकिन उनको (नीतीश कुमार) समझ में आया कि हम उनको ही मिट्टी में मिला रहे हैं। ऐसा नहीं है, मेरा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नीतीश कुमार से नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वकांक्षा को ‘‘पूरा’’ करने के लिए भाजपा की पीठ में ‘‘छुरा घोंपकर’’ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा था, ‘‘भाजपा की मदद से नीतीश कुमार पांच बार मुख्यमंत्री बने। अब जद-यू धूल फांकेगा ...भाजपा नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में मिट्टी में मिला देगी।’’

प्रमुख खबरें

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत

Google Map का ये फीचर बचाएगा आपका Toll Tax, यहां जानें पूरी डिटेल्स