मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2022

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज करनाल में उनसे मिलने आए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल व उनके पिता डॉ. गगन कौशल व अन्य परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि रही है। मुख्यमंत्री ने आकर्ष कौशल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे इसी प्रकार भविष्य में भी देश सेवा के लिए कार्य करते रहें।

 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लोगों को आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होती थी, इसके लिए आकर्ष कौशल ने करनाल कोविड डॉट कॉम नाम से एक पोर्टल/वेबसाईट तैयार किया, उनका यह प्रोजैक्ट करनाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तारित हुआ। इस वेबसाईट के जरिए कोविड का टेस्ट करवाने वालों को रिपोर्ट स्वयं डाउनलोड करना सुलभ हुआ। इसी प्रकार कोविड के दौरान बेड की कमी आ गई थी, इस दौरान आकर्ष ने एक कोविड बिस्तर उपलब्धता डैशबोर्ड बनाया और साथ ही करनाल में होम आईसोलेटिड रोगियों पर नजर रखने के लिए एक ऑनलाईन समाधान बनाया, जिसे कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षण मामला, हरियाणा सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

 

इस मौके पर घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक श्री धर्मपाल गोंदर, आईजी ममता सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया तथा डा. आरती कौशल, विजय कौशल उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार

Instagram Feature: इंस्टाग्राम जल्द ही आपको बेहतर वीडियो के लिए फीड रीसेट करने का ऑप्शन देगा, जानें कैसे इस फीचर का इस्तेमाल करें

Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

Manipur Tensions | मणिपुर में फिर एक मेइती व्यक्ति के लापता, इंफाल घाटी के सीमांत क्षेत्रों में तनाव