By अभिनय आकाश | Jan 19, 2022
पंजाब में अवैध बालू खनन के मामले में चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हुई है। 10 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि अवैध रेत खनन का मामला है और इससे जुड़े मामले पर ईडी ने छापेमारी की है और इसमें सीएम चन्नी के रिश्तेदार के ठिकाने पर भी इस तरह का छापा मारा गया है। जिसपर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन पंजाबी डरने वाले नहीं हैं।
चुनाव आ गए हैं तो इनको ईडी की रेड याद आ गई
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तो ऐसे ही रेड हुई थी। ईडी की रेड करवा कर दबाव बनाया जा रहा है। अब जब चुनाव आ गए हैं तो इनको ईडी की रेड याद आ गई है। ये सब दबाव हम झेलने के लिए तैयार है। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को दबाने की कोशिश की जा रही है। साल 2018 की किसी एफआईआर को आधार बनाकर ये रेड की जा रही है। तब तो मैं सीएम भी नही था।
6 करोड़ की नगदी जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पंजाब में अवैध बालू खनन संचालकों के खिलाफ छापेमारी के दौरान कथित रूप से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक भतीजे से जुड़े परिसर से चार करोड़ रुपये सहित छह करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मोहाली, चंडीगढ़, लुधियाना और पठानकोट में 12 स्थानों पर तलाशी अभियान सुबह सशस्त्र सीआरपीएफ की सुरक्षा में शुरू हुआ था। त्रों ने बताया कि कुल छह करोड़ रुपये की नकदी में से लगभग चार करोड़ रुपये चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के लुधियाना परिसर से जब्त किए गए हैं।
पंजाब में रेत खनन का मामला काफी पुराना
गौरतलब है कि पंजाब में रेत माफिया काफी सक्रिय हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। हर बार इस तरह की खबरें आती रही हैं। सीएम चन्नी भी खनन माफिया और अवैध बालू खनन को लेकर हमेशा संजीदा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति की भी बात कही है। पिछले दो महीने की स्थिति देखें जिसमें सीएम बैठक कर रहे थे तो उसमें ये कहा जा रहा था कि बालू माफिया से लेकर रेत माफिया तक जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। लेकिन अब उनके रिश्तेदार के घर पर ही छापेमारी हो गई। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा पंजाब के पत्रकारों को लेकर गए थे। उन्होंने चमकौर साहिब का इलाका दिखाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री का एरिया है ये और यहां पर भी अवैध रेत खनन हो रहा। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी उसके बाद कहा था कि किसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।