दिलीप घोष का तंज, प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममताश्री कर सकती हैं CM

By अंकित सिंह | Jan 11, 2021

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार जारी है। एक ओर जहां भाजपा ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर है तो वही टीएमसी भी भाजपा को निशाने पर रख रही है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर बड़ा हमला किया है। दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर उसे अपना नाम दे रही है। दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी चुनाव से पहले प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममता श्री कर सकती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का ऐलान किया था। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाने का पश्चिम बंगाल सरकार का निर्णय चुनाव को देखते हुए लोगों को मूर्ख बनाने की चाल है। वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों के प्रति फर्जी चिंता व्यक्त करती है क्योंकि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों की मांगें मानने को तैयार नहीं है। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित हैं। घोष ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगर बंगाल सरकार किसानों को लेकर चिंतित है तो वह नए कृषि कानूनों को लागू करने में बाधाएं क्यों उत्पन्न कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का भरोसा खोने के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने के लिए राजी हुईं।

प्रमुख खबरें

Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

संजू सैमसन ने मैच के दौरान लड़की को पहुंचाई चोट, फूट-फूटकर रोती दिखी- Video

मेगा पोर्ट परियोजना के तहत बन रहा Wadhawan Port पश्चिमी महाराष्ट्र को एक वैश्विक व्यापार पावरहाउस में बदलने के लिए तैयार

Gyan Ganga: चाणक्य और चाणक्य नीति पर डालते हैं एक नजर, भाग-6