क्या टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट-रवि शास्त्री के समान रोहित-द्रविड़ पर छायेंगे खतरे के बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2022

टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया सुपर-12 में भी जगह नहीं बना सकी थी। इसके बाद टीम के कई सदस्य आलोचनाओं का शिकार हो गए थे। एक तरफ पूर्व कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हुआ तो दूसरी तरफ विराट कोहली को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि एक बार फि टीम इंडिया सफल नहीं होती है तो कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर भी खतरे के बादल मंडरा सकते हैं। 

 

2021 विश्व कप गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर टीम में लगातार प्रयोग किये जा रहे हैं। टीम को एक नए तरीके से स्थापित करने के कोशिश की गई थी। लेकिन अन्त में पिछले एक साल के किए गए प्रयोगों का कोई फायदा नहीं हुआ है।

 

टीम इंडिया को टी-20 क्रिकेट के लिए आक्रामक बनाने कि कोशिश की गई है। वहीं, ओपनिंग को लेकर भी अभी तक कई बदलाव देखने को मिले हैं। ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे प्लेयर टी-20 इंटरनेशनल में ओपनिंग कराई जा चुकी है। लेकिन जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ तब कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। 

 

रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग 

पिछले विश्व कप की तरह इस बार भी केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो चयनित टीम में ऋषभ पंत को लेकर कई लोगों के मन में सवाल हैं। क्योंकि लगातार मौके मिलने के बावजूद वह उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

 

वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी ऋषभ पंत के कारण ही बाहर होना पड़ा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप के दौरान दोनो में से किस खिलाड़ी को प्लेयिंग इलेवन में रखा जाता है।  


प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार