चीन के साथ व्यापार समझौते के काफी करीब : डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता अब बेहद करीब है और अगले चार सप्ताह में बेहद खास घोषणा की जा सकती है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी इस बारे में कहा कि दोनों पक्षों ने बेहद महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। ट्रंप ने यह भी कहा कि चिनफिंग के साथ शिखर सम्मेलन तभी हो सकता है जब दोनों देश किसी सौदे पर सहमत हो जाएं। दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी यहां किसी सौदे पर पहुंचने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत

इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों ने बीजिंग मे मुलाकात की थी। ट्रंप ने चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही से मिलने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘समझौता जल्दी ही सामने आने वाला है। हम संभवत: अगले चार सप्ताह में इससे अवगत हो जाएंगे। इसमें उसके बाद दो और सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन मुझे सच में लगता है कि आने वाले कुछ ही समय में हमें पता चल जाएगा।’

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसदों ने उइगर मामलों मे शिंजियांग के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

लिउ ही ने चिनफिंग का संदेश पढ़ते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार सौदे को लेकर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। चिनफिंग ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच पिछले एक महीने में व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को लेकर सहमति पर पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।’’

प्रमुख खबरें

बुरी तरह फंसी शेख हसीना, जाना पड़ेगा बांग्लादेश?

रास्त भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस! जाना था गोवा चली गई कही और, 90 मिनट की हुई देरी

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी और प्रियंका की जीत के पीछे कट्टरपंथी संगठन, माकपा नेता के राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी से बौखलाई कांग्रेस