लकड़ी के फर्नीचर साफ करना और भी हुआ आसान, घर में मौजूद इन 5 चीजों से करें साफ

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 20, 2024

लकड़ी के फर्नीचर साफ करना और भी हुआ आसान, घर में मौजूद इन 5 चीजों से करें साफ

अगर आप भी घर पर मौजूद फर्नीचर की सफाई करने के लिए आसान रास्ता खोज रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन तरीकों लकड़ी के फर्नीचर को साफ कर सकते हैं, ये कई कारणों से जरुरी  होता है। आप इन तरीको से घर में आसानी से फर्नीचर की सफाई कर सकते हैं। 

धूल और गंदगी

लकड़ी के फर्नीचर पर धूल, मिट्टी और अन्य गंदगी जमा हो जाती है, जिस वजह से वक्त के साथ फर्नीचर भी खराब होने लगता है। नियमित सफाई से यह गंदगी हट जाती है और फर्नीचर को खराब कर सकती है। नियमित सफाई से यह गंदगी हट जाती है और फर्नीचर भी चमकाने लगता है।

नमी

हवा में मौजूद नमी लकड़ी को सोख सकती है, जिससे फर्नीचर फूल सकता है, सिकुड़  सकता है या दरारें पड़ सकती हैं। सफाई से अतिरिक्त नमी हट जाती है और फर्नीचर को नुकसान से बचा सकते हैं।

कीट 

धूल और गंदगी लकड़ी के कीटों को आकर्षिक कर सकती है, जो फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नियमित सफाई से इन कीटों को दूर रखने में मदद मिलती है। इसी के साथ फर्नीचर में कई दाग-धब्बे लग जाते है जिस वजह काफी गंदे दिखने लगते हैं।

लकड़ी का फर्नीचर को साफ करें इन चीजों के इस्तेमाल से कर सकते हैं

- गर्म पानी और थोड़ा साबुन।

- आधा कप सिरका और आधा कप पानी।

- एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा नारियल तेल।

- टी ट्री ऑयल और पानी।

- सफेद सिरका और नींबू।

- नींबू का रस।

फर्नीचर साफ करने के लिए ये तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं

- नम कपड़े से फर्नीचर को पोंछें।

- फर्नीचर पर स्प्रे करें और फिर कपड़े से पोंछ दें।

- दाग पर पेस्ट लगाकर रगड़ें।

- फर्नीचर पर स्प्रे करें।

इन बातों का रखें ध्यान

- लकड़ी को ज्यादा पानी से न भिगाएं, कपड़े को बार-बार धोएं।

- फर्नीचर को चमकाने के लिए, आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, बेकिंग सोडा और तेल।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्वैग से स्वागत