नोएडा की सोसाइटी में निवासियों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प, पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2022

नोएडा (उप्र)। नोएडा की एक सोसाइटी में निवासियों के दो समूहों में झड़प को लेकर दो निजी सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 113 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 78 में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासियों के दो समूहों में बृहस्पतिवार रात को झड़प हुई थी जिसमें दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।

इसे भी पढ़ें: महिला आयोग ने राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में पत्रकार को तलब किया

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष पद को लेकर इसके निवासियों के बीच झड़प हुई थी। सुरक्षा गार्ड भी इसमें शामिल हो गए। इसमें दो महिलाएं घायल हो गईं।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घायल महिला की शिकायत पर दोनों सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।’’ पुलिस ने कहा कि घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कथित झड़प का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हुआ है। एक क्लिप में एक महिला एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारती दिख रही है।

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?