CJI D Y Chandrachud और साथी न्यायाधीश 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2024

नयी दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ और उच्चतम न्यायालय के उनके साथी न्यायाधीश शुक्रवार को आयोजित होने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) समारोह में भाग लेंगे। शीर्ष अदालत की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘इक्कीस जून 2024 को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, उच्चतम न्यायालय के विस्तारित भवन परिसर के सी ब्लॉक में द्वितीय तल पर स्थित सभागार और ए ब्लॉक के चतुर्थ तल पर स्थित योग एवं मनोरंजन हॉल में रजिस्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश और साथी न्यायाधीश इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’ 


इसमें कहा गया है, ‘‘अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अपनी भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। योगासन योग विशेषज्ञों की देखरेख में कराये जाएंगे।’’ सर्कुलर के अनुसार, प्रतिभागियों को योग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली टी-शर्ट वितरित की जाएंगी और कार्यक्रम के बाद नाश्ते का प्रबंधन किया गया है। समग्र स्वास्थ्य में सुधार और कल्याण की दृष्टि से इसकी विशाल क्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा, हल्की वर्षा की संभावना

Gaza पर इजरायल ने दाग दी ताबड़तोड़ मिसाइलें, 48 घंटों में 87 लोग मारे गए

Iran के हार्ट सर्जन ने कैसे जीता जनता का दिल, बदल जाएगी देश की सियासत, भारत के साथ रिश्तों पर क्या होगा असर?

Amabni के Sangeet में परफॉर्म करन के बाद Justin Bieber भारत से हुए रवाना, Airport पर पैपराज़ी को नहीं दिया पोज