Civil Aviation Ministry ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की रैंडम जांच पर दिशानिर्देश जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2022

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का शनिवार से से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को इसके लिए चुने गए यात्रियों को हवाई अड्डे में स्थित जांच सुविधा तक लाना होगा। चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: सभी मुख्यमंत्रियों को हॉकी विश्व़ कप के लिये आमंत्रित करेगा ओडिशा

नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को परीक्षण के लिए चुने गए दो प्रतिशत यात्रियों को हवाई अड्डे पर जांच सुविधा तक लाना होगा। मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा। इस बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचना दी गई है। इसकी प्रति सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइंस को भेजी गई है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...

RCB ने Will Jack को छोड़ा तो Mumbsi Indians ने करोड़ों में खरीदा, आरसीबी के फैंस का फूटा गुस्सा

कोलकाता कांड: महिला आंदोलनकारियों की हिरासत में प्रताड़ना, सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच के दिए निर्देश