श्रीनगर और जम्मू हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब CISF संभालेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2020

जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को बताया कि इस महीने के आखिर तक जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों की सुरक्षा जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के बजाय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) संभालेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मौजूदा व्यवस्था के तहत इन दोनों स्थानों की सुरक्षा जारी रखेगा।

 

इसे भी पढ़ें: आतंकियों से साथ रहने वाले दविंदर सिंह को बचाने की कोशिश में मोदी सरकार: दिग्विजय 

 

उन्होंने बताया, ‘‘ केंद्रीय नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस)के निरीक्षण पर कार्रवाई करते हुए एवं केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को भी देश के अन्य हिस्सों के स्तर पर लाने के लिए 31 जनवरी तक जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी सीआईएसएफ को देने की प्रक्रिया शुरू की गई है जो अबतक तक स्थानीय पुलिस के जिम्मे थी। हालांकि, सीआरपीएफ मौजूदा स्थिति के अनुरूप सुरक्षा मुहैया कराना जारी रखेगा।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी ने मंत्रियों से कहा, कश्मीर में विकास का संदेश फैलाएं और गांवों का दौरा करें

प्रवक्ता ने कहा कि इसके अनुरूप दोनों हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती करने की व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने कहा, ‘‘ विमानन सुरक्षा में सीआईएसएफ की विशेषज्ञता के मद्देनजर यात्री यातायात संभालने वाले सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा जिम्मेदारी बल निभाता है।’’


इसे भी देखें- रूला देगी कश्मीरी पंडितों की दास्तां, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ

 

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav ने भाजपा पर लगाया था बूथ कैप्चरिंग का आरोप, Brajesh Pathak ने किया जबरदस्त पलटवार

Bloating Tips: सर्दियों में ठूस-ठूस कर खाने से फूलने लगा पेट, तो इन 5 टिप्स से मिलेगी राहत

Hemant Soren ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर से संभालेंगे Jharkhand की कमान

IPL 2025: मोहम्मद शमी पर लगी करोड़ों की बोली, सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा