सीआईएसएफ जवान ने सूरत हवाई अड्डे पर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025

गुजरात में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ जवान किशन सिंह (32) ने अपराह्न लगभग दो बजकर दस मिनट पर हवाई अड्डे के शौचालय में आत्महत्या कर ली। डुमस पुलिस थाने के निरीक्षक एनवी भरवाड़ ने बताया कि सिंह जयपुर के रहने वाले थे और सूरत हवाई अड्डे पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि सिंह ने अपने पेट में गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: नागा साधु बनने के लिए देनी पड़ती है ऐसी कठिन परीक्षा, खुद का करते हैं पिंडदान

Bihar: जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, अब बिना शर्त जमानत मिली, बेल बॉन्ड भरने से किया था इनकार

Atul Subhash case: आप क्यों नहीं चाहते कि जांच हो? HC ने निकिता सिंघानिया से पूछा सवाल

20 साल पहले अनाथालय में छोड़ा, मां को खोजते-खोजते स्पेन से भारत आई बेटी