By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2017
वाशिंगटन। अमेरिका के उत्तरपूर्वी शहर ईरी में पिछले 48 घंटे की अवधि में रिकार्ड पांच फुट (1.5 मीटर) बर्फ पड़ी जिससे लोगों का सफेद क्रिसमस का सपना एक दुःस्वप्न में बदल गया और अधिकारियों को आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तरी अमेरिका की बड़ी झीलों में से एक झील ईरी के आसपास क्रिसमस के दिन सोमवार की शाम पांच बजे से मंगलवार तक 58 इंच बर्फ पड़ी और बर्फीली हवाएं चली।
निवासियों ने बर्फ से लिपटी कुछ वस्तुओं की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया। प्रति घंटे एक इंच या दो इंच और बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है इसलिए निवासियों को जब तक आवश्यक न हो सड़कों पर नहीं उतरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को अनिवार्य यात्रा के लिए रस्सियों, फ्लैश लाइट्स और खुरपा समेत आपातकालीन किट्स साथ लेकर चलने की सलाह दी गई हैं।
पेनसिलवेनिया के गवर्नर टॉम वोल्फ ने एक बयान में घोषणा की कि सैन्य वाहनों से आपात चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय सहायता एजेंसियों की मदद के लिए मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के आंकड़े के अनुसार गत 25 दिसम्बर को 34 इंच (86 सेंटीमीटर) बर्फ पड़ी जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 22 नवम्बर 1956 को 20 इंच (51 सेंटीमीटर) बर्फ पड़ी थी।