अपने बालों के अनुसार चुनें बेहतरीन हेयर ऑयल, जिससे बाल रहे घने और मजबूत

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 04, 2024

अगर आप बालों की केयर करेंगे तो आपके हेयर्स काफी हेल्दी रहते है। अपने हेयर्स के टाइप के अनुसार ही तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल मार्केट में ऑर्गेनिक उत्पादों का चलन बढ़ गया है। ऑर्गेनिक शैंपू, कंडीशनर, सीरम आदि प्रोडक्ट की मांग काफी बढ़ गई है। लंबे और चमकदार बाल पाने के लिए ज्यादातर महिलाएं नेचुरल चीजों और हेयर प्रोडक्ट्स यूज कर रही हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जो आपके हेयर ऑयल के लिए बेस्ट है।


अपना हेयर टाइप जानें


हेयर्स की देखभाल के लिए जरुरी है कि सही हेयर ऑयल चुना जाए। इसके लिए आपको अपने बालों के प्रकार के बारे में जानना काफी जरुरी है। सीधे, कर्ली या लहरदार बालों के लिए भी अलग-अलग तेल आने लगे हैं। दरअसल, सीधे बालों के लिए आर्गन और जोजोबा जैसे हल्के तेल अच्छे हैं। लेकिन घुंघराले और लहराते बालों के लिए नारियल, बादाम और अरंडी का तेल उपयोगी है।


बालों में कोई समस्या तो नहीं



ध्यान रखें कि तेल का चयन करते समय अपने बालों की समस्या के अनुसार ही खरीदें। अगर आपको बालों को बढ़ाना है तो आरंडी या हिबिस्कस ऑयल लगाएं। बालों के झड़ने पर पामेटो मिलाए गए तेल का प्रयोग करें।


पोषक तत्व का जरुर ध्यान रखें


जब आप हेयर ऑयल खरीदने जाते हैं तो आप उसके पोषक तत्वों को जरुर देखें। गौरतलब है कि प्राकृतिक और जैविक तेलों में कोई कैमिकल नहीं होता लेकिन फिर आप इसे जरुर देखें। 


2-3 हफ्तों तक तेल लगाएं


जब आप तेल लगाते हैं तो इतनी जल्दी रिजल्ट नहीं मिलता। इसलिए कोई भी तेल को 2-3 हफ्तों में आजमाएं। अगर आपके बालों में कोआ असर दिखता है तो यानी वो तेल काम कर रहे है। यदि कोई असर न दिखें तो आप तेल को बदल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स