चिराग ने गोली मारने की टिप्पणी के लिए नीतीश की खिंचाई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2021

पटना| लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के ‘मुझे गोली मरवा देते’ वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह हास्यास्पद है कि मुख्यमंत्री और गृह विभाग का प्रभार संभालने वाले बिहार के मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।

गौरतलब है कि नीतीश ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विसर्जन वाले बयान पर मंगलवार को कहा था कि ‘‘मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा।’’

इसे भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस-राजद गठबंधन को लेकर असमंजस बरकरार, कांग्रेस ने लालू पर लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया

 

चिराग ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है कि बिहार के मुख्यमंत्री, जिनके पास गृह विभाग भी है, इस तरह के बयान दे रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं तो लोग राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं।’’

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने के बजाय मुख्यमंत्री को बिहार में बढ़ते अपराध ग्राफ की जांच के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लालू के ‘विसर्जन’ वाले बयान पर नीतीश ने कहा, मुझे गोली मरवा दें, अच्छा यही होगा

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज