BRICS में चीनी अधिकारी की गजब बेइज्जती, मुड़-मुड़ कर पीछे देखने के अलावा कुछ न कर सके जिनपिंग

By अभिनय आकाश | Aug 24, 2023

ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन 22 से 24 अगस्त के बीच दक्षिण अफ्रीका में चल रहा है। यहां पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक असहज कर देने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा। ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब वो सेंटन कंवेंशन सेंटर के अंदर रेड कॉर्पेट से गए तो उनके पीछे चीनी अधिकारियों को रोक लिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जैसे ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अंदर गए एक अधिकारी उनके पीछे दौड़ता हुआ अंदर जाने की कोशिश करने लगा। इसे देखकर वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Sri Lanka में लगातार क्यों आ रहे हैं Chinese Spy Ships? क्या भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी का है इरादा?

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शी जिनपिंग का सुरक्षाकर्मी अंदर घुसने की कोशिश करता है, लेकिन आयोजन स्थल पर जो सुरक्षाकर्मी थे  उन्होंने उसे जबरन रोक लिया। जब शी जिनपिंग आगे बढ़ रहे थे तो बार-बार पीछे की तरफ मुड़ कर देख रहे थे। सिक्योरिटी ने चीनी अधिकारी को न सिर्फ रोका बल्कि धक्का देकर रोका। शी जिनपिंग आगे जाते समय बार बार पीछे मुड़कर देखते नजर आए। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: BRICS में 6 नये देशों को शामिल कर क्या संदेश दिया गया है? क्या ब्रिक्स सम्मेलन में China-Russia ने अड़ियल रुख दिखाया?

इससे पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आमने-सामने की बैठक की चर्चा के बीच, दोनों नेताओं को दक्षिण अफ्रीका में मंच साझा करते समय साथ-साथ चलते और संक्षिप्त बातचीत करते देखा गया। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत पांच देशों के ब्रिक्स समूह द्वारा अपनी सदस्यता का विस्तार करने पर सहमति जताने और छह अन्य देशों को इस समूह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के तुरंत बाद हुई।  

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...