अरुणाचल के चांगलांग से चीन निर्मित ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2024

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में बड़ी संख्या में चीन निर्मित ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद की गईं। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना और असम राइफल्स ने पुलिस के साथ मिलकर ड्रोन, खोजी कुत्तों व धातु का पता लगाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें यह बरामदगी की गई।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने बताया कि नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में मियाओ-विजयनगर मार्ग से लगे ‘27 मील’ में विभिन्न स्थानों से चीन निर्मित दस एमक्यू-81 ‘असॉल्ट’ राइफलें और टाइप 81 ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट के उग्रवादियों ने पिछले वर्ष आत्मसमर्पण करने से पहले इन हथियारों को छिपाकर रखा था। चांगलांग में सक्रिय उग्रवादी समूह पिछले छह महीने से इन हथियारों की तलाश कर रहे थे।

लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने शनिवार को घने जंगल में छिपे हथियारों को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया, “अभियान से पहले, सुरक्षा बलों ने नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में मौजूद पर्यटकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया। अभियान को अत्यंत पेशेवर और सटीक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि हथियार विद्रोहियों के हाथों में न आए।” अधिकारी ने बताया, “यह सफल अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के निरंतर समर्पण को रेखांकित करता है।

प्रमुख खबरें

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : Xi Jinping ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

हरीश रेड्डी की अध्यक्षता वाले गोल्फ संघ को आईओए प्रमुख PT Usha ने मान्यता दी