Indian Ocean में मछली पकड़ने में इस्तेमाल चीनी नौका के डूबने की खबर, 39 लोग लापता : मीडिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2023

बीजिंग। हिंद महासागर में चीन की मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई है और उस पर सवार चालक दल के सभी 39 सदस्य लापता हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने इस बारे में खबर दी है। ‘सीसीटीवी’ चैनल ने कहा है कि नौका डूबने की घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। खबर में कहा गया है कि चालक दल में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के पांच लोग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Britain में 42 साल पहुले हुई भारतीय मूल के एक स्कूली बच्चे की हत्या की फिर जांच कर रही है पुलिस

चीन के नेता शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने जीवित बचे लोगों की खोज में सहायता के लिए विदेशों में तैनात चीनी राजनयिकों, साथ ही कृषि और परिवहन मंत्रालयों को आदेश दिया है। ‘लुपेंगलाइयुआनयू नंबर 8’ नामक नौका का संचालन पेंगलाईयिंग्यु कंपनी लिमिटेड करती थी और इसका परिचालन पूर्वी प्रांत शैनडोंग के समुद्री क्षेत्र में होता था।

प्रमुख खबरें

गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करना पड़ा भारी! जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार