कोलकाता के इस मंदिर में माँ काली की पूजा करता है चीनी समुदाय, प्रसाद में भक्तों को मिलती है नूडल्स

By एकता | Sep 28, 2022

देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। लोग बड़े जोश और उत्साह के साथ माँ दुर्गा और उनके नौ स्वरूप की पूजा अर्चन करने में लगे हुए हैं। नवरात्रि का त्यौहार देश के हर राज्य ने बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बंगाल में इसका अलग ही भव्यता देखने को मिलती है। बंगाल में माँ दुर्गा के पंडाल लगाए जाते हैं और उनकी भव्य तरीके से उपासना भी की जाती है। ऐसे में आज हम आपको कोलकाता के एक ऐसे काली मंदिर के बारे में बताएँगे, जहाँ प्रसाद के रूप में भक्तों को नूडल्स दी जाती हैं। इतना ही नहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस मंदिर में माँ काली की पूजा अर्चना चीनी लोगों द्वारा की जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: नौ दिन बेहद शुभ फिर शादी करने से क्यों परहेज करते हैं लोग, ये है कारण


चीनी समुदाय ने बनवाया था मंदिर

माँ काली के इस मंदिर को चाइनीज काली मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर कोलकाता से 12 किमी दूर टांग्रा शहर में मौजूद है। टांग्रा शहर में अधिकतर चीनी लोग रहते हैं, इसलिए यह शहर चाइना टाउन के नाम से भी मशहूर है। टांग्रा शहर के चीनी समुदाय द्वारा ही इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था और आज भी इसका रख रखाव उन्हीं के द्वारा किया जाता है। इस मंदिर की ख़ास बात यह है कि यहां भक्तों को प्रसाद के तौर पर नूडल्स दिए जाते हैं। इसके अलावा मंदिर में आए भक्त हाथ से बने एक पेपर को जलाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।

 

इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: व्रत के दौरान फॉलो करें ये डाइट टिप्स, खुद को हेल्दी और एनर्जेटिक रखने में मिलेगी मदद


मंदिर से जुड़ी प्रचलित कथा

प्रचलित कथा के अनुसार, 60 साल पहले यहाँ कोई मंदिर नहीं था, बस एक पेड़ था और उसके नीचे कुछ काले पत्थर रखे हुए थे। इन पथरों को लोग देवी माँ का प्रीतक मानकर पूजते थे। एक दिन एक चीनी लड़का बीमार हो गया, बहुत कोशिशों के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसके परिवार वाले पेड़ के नीचे स्थित माता की पूजा करने लगे। परिवार की पूजा के करने के बाद लड़का ठीक हो गया और उस दिन से चीनी लोगों को देवी माँ की शक्तियों पर भरोसा हो गया। इस घटना के कुछ समय बाद समुदाय द्वारा यहाँ पर मंदिर का निर्माण करवाया गया, जिसे आज चाइनीज काली मंदिर के नाम से जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक