ब्रिटेन ने चीनी राजदूत पर लगाया प्रतिबंध तो भड़का चीन, फैसले को बताया कायराना कदम

By अनुराग गुप्ता | Sep 16, 2021

लंदन। ब्रिटेन ने चीनी राजदूत पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद विवाद गर्मा गया। चीन ने ब्रिटेन के इस कदम की तीखी निंदा की। दरअसल, चीन के राजदूत झेंग जेगुआंग को हालही में सर्वदलीय संसदीय समूह (एपीपीजी) द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेना था लेकिन उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ने वॉशिंगटन में बुलाई क्वाड की अहम बैठक तो चीन को लगी मिर्ची, कहा- हमें न किया जाए टारगेट

चीन ने क्या कुछ कहा ?

चीन ने इस कदम को अपमानजनक करार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास ने इस कदम को अपमानजनक करार दिया और कहा कि इससे दोनों देशों के हित प्रभावित होंगे।

चीन के शिनजियांग में उइगर अल्पसंख्यकों के खिलाफ मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन पर टिप्पणी करने को लेकर सात ब्रिटिश सांसदों को प्रतिबंधित कर दिया गया था और उनकी संपत्ति पर भी जब्त कर ली गई थी। चीन ने यह कार्रवाई की थी। इसी वजह से ब्रिटेन ने चीनी राजदूत को बोलने से रोक दिया। इस कार्यक्रम में ब्रिटिश दलों के कई सासंद शामिल थे।

आपको बता दें कि ब्रिटिश सांसदों ने अपने पत्र में दलील दी कि चीनी सरकार ने अब तक प्रतिबंधों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया है जो लोगों का अपराधीकरण करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी आजादी को सीमित करने का एक औजार है। 

इसे भी पढ़ें: पाक और चीन से निपटने के लिए भारतीय सेना को मिलेगी 73000 अमेरिकी असॉल्ट राइफल, दाम को लेकर बातचीत जारी

उन्होंने कहा कि वास्तव में चीनी सरकार ने प्रतिबंधों को कानूनी बल देने के लिए कदम उठाए हैं। यह समझा जाता है कि चीनी राजदूत पर प्रतिबंध स्थाई नहीं है। हाउस ऑफ लॉर्ड्स के अध्यक्ष जॉन मैकफॉल ने इस फैसले का समर्थन किया है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा