पाकिस्‍तान की मदद के लिए चीन भेजेगा अपनी एक लाख सेना, जानें क्‍या है कारण

By निधि अविनाश | Feb 28, 2020

नई दिल्ली। कभी कुत्तों की जनसंख्या ने पाकिस्तान में आतंक मचा रखा था और अब टिड्डियों के हमलों ने साल 2019 से वहां के लोगों का जीना हराम कर दिया है। पाकिस्तान में टिड्डियों का दल भारी मात्रा में बढ़ने से वहां की कपास की फसलें खत्म हो गई हैं। पहले से ही भुखमरी से जूझ रही पाकिस्तान के लोगों की गेंहू की फसलें टिड्डियों के हमलों की वजह से बरबाद हो चुकी है। इसका आतंक इतना ज्यादा बना हुआ है कि इमरान सरकार ने आपात स्थिति तक घोषित कर दी है। इतनी बड़ी परेशानी को देखते हुए पाकिस्तान का गहरा दोस्त चीन अब इस देश की मदद करने को आगे आया है। पाकिस्तान को टिड्डियों के आतंक से बचाने के लिए चीन अब अपनी सेना भेजने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि चीन की सेना भला टिड्डियों से कैसे लड़ेगी? तो आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन जो पाकिस्तान में अपनी सेना भेज रहा है वह कोई आम सेना नहीं बल्कि बत्तखों की सेना है। 

चीन से पाकिस्तान चलेगी बत्तखों की फौज

टिड्डियों के दल से बचाने के लिए चीन अपने पूर्वी राज्य शिजियांग से बत्तखों की फौज पाकिस्तान भेजेगा। अखबार निंगबो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपने दोस्त पाकिस्तान को 1 हजार या 5 हजार बत्तख नहीं बल्कि 1 लाख से ज्यादा बत्तखें भेजेगा। पाकिस्तान से टिड्डियों को खत्म करने की ट्रेनिंग देने के लिए चीन से विशेषज्ञों की टीम भी पाकिस्तान पहुंच रही है। अब सवाल है कि क्या बत्तखें सच में टिड्डियों के दल को खत्म करेंगी? तो आपको बता दें कि एक बत्तख दिन भर में 200 से ज्यादा टिड्डियों को खा सकती है, और इनमें टिड्डियों से लड़ने की क्षमता 3 गुना ज्यादा होती है। इसके अलावा बत्तखें झुंड में रहना पसंद करती है जिसकी वजह से उनके रख रखाव का खर्चा भी बहुत कम रहता है। टिड्डियों से निपटने में बत्तखें इतनी कारगार होती हैं कि इससे पर्यावरण को नुकसान  भी नहीं पहुंचता है। 

चीन ने भी बत्तखों के जरिए टिड्डियों को किया है खत्म 

चीन के शिकियांग में करीब 20 साल पहले पाकिस्तान जैसे ही टिड्डियों का आतंक मचा हुआ था जिससे निपटने के लिए चीन ने बत्तखों की फौज का इस्तेमाल किया था। यह प्रयोग इतना कामगार निकला कि अब चीन टिड्डियों के खात्मे के लिए अपनी बत्तखों की फौज पाकिस्तान को सौंप रही है। 

प्रमुख खबरें

India GDP: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई अच्छी खबर, भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी

सज्जाद लोन ने अनुच्छेद 370 पर खरगे की टिप्पणी के बाद नेकां से स्पष्टीकरण मांगा

मनसे सत्ता में आई तो वैभवशाली महाराष्ट्र बनेगा : राज ठाकरे

मणिपुर के जिरीबाम से बरामद तीन शव पोस्टमार्टम के लिए एसएमसीएच लाए गए