China या भारत? शपथ लेने के तुंरत बाद अब ट्रंप का किस देश के दौरे पर जाने का है प्लान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!

By अभिनय आकाश | Jan 21, 2025

अमेरिका में अब ट्रंप काल शुरू हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पदभार संभालने के तुरंत बाद चीन या फिर भारत किस देश की यात्रा करने वाले हैं। इसको लेकर अटकलों और खबरों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि ट्रंप भारत के दौरे पर आ सकते हैं। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ट्रंप का भारत दौरा तय हो सकता है। वह क्वॉड देशों के प्रमुखों की मीटिंग में भाग लेने भारत आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका में क्वॉड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में ट्रंप के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि ट्रंप पद संभालने के कुछ दिनों वाद अहम देशों के दौरे पर निकल सकते हैं। खबरों के अनुसार, वे पद संभालने के 100 दिनों के अंदर चीन का भी दौरा कर सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने एकबार भी चीन का दौरा नहीं किया था। अगर ट्रंप अप्रैल में भारत आते हैं तो यह उनका दूसरा भारत दौरा होगा। अपने पहले कार्यकाल में वह भारत के दौरे पर आए थे। जानकारों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन पीएम नरेन्द्र मोदी के भी अमेरिकी दौरे की संभावना को लेकर संपर्क में है।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना


100 दिनों के भीतर चीन का दौरा

मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वो बीजिंग के साथ अपने संबंधों को सुधारने के प्रयास में पदभार संभालने के बाद चीन की यात्रा करना चाहते हैं। बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान चीनी आयात पर नया टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। साथ ही बीजिंग को उन उत्पादों पर नकेल कसने के लिए भी कहा था जिनका इस्तेमाल मैक्सिकन कार्टेल फेंटनाइल एक प्रकार का ड्रग बनाने के लिए प्रमुख सामग्री के रूप में करते हैं। अमेरिका के प्रमुख अखबार वाल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा कि वो पद संभालने के बाद चीन की यात्रा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान चीनी आयात पर अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उनके इस बयान पर जिनपिंग ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

पीएम मोदी बोले, मेरे प्रिय मित्र को बधाई

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी। एक्स पर लिखा, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को यूएस के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ट्रंप के लिए पीएम मोदी का पत्र लेकर शपथ ग्रहण में गए हैं।


प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर