चीन ने NSG में भारत की सदस्यता को लेकर फिर ना कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

बीजिंग। चीन ने आज फिर कहा कि परमाणु आपूतर्किर्ता समूह (एनएसजी) में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश पर उसके रूख में बदलाव नहीं आया है। इससे बर्न में चल रही मौजूदा अहम बैठक में प्रवेश के भारत के अवसरों को धक्का लगा है। मीडिया को संबोधन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'जहां तक गैर-एनपीटी देशों के समूह में शामिल होने की बात है मैं आपको बता सकता हूं कि चीन का रूख नहीं बदला है।'

 

वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में पूर्ण बैठक में चीन के रूख में क्या कोई बदलाव आया है। उन्होंने कहा, 'मैं बताना चाहूंगा कि एनएसजी में नये सदस्यों के शामिल होने को लेकर स्पष्ट नियम है और सोल बैठक में यह स्पष्ट अधिदेश है कि इस मुद्दे से कैसे निपटा जाए।' उन्होंने कहा, 'जहां तक नये सदस्यों को शामिल करने के मापदंड की बात है, जितना मुझे पता है स्विट्जरलैंड में यह पूर्ण बैठक सोल बैठक के अधिदेश का पालन करेगी और सर्वसम्मति को लेकर फैसले का सिद्धांत बरकरार है और समूह में गैर एनपीटी देशों के तकनीक, कानून और राजनीतिक पहलुओं जैसे विभिन्न आयामों पर चर्चा होती है।' भारत की राह में अड़ंगे के चीन के रूख से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी अड़चन बनी हुयी है।

 

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल