By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2017
बीजिंग। चीन ने ताइवान के 13 नागरिकों को दूरसंचार धोखाधड़ी के मामले में आज कारावास की सजा सुनाई। इन सभी को केन्या से प्रत्यर्पण के बाद सजा सुनाई गई। इस कदम से चीन और ताइवान के संबंधों में और खटास आ सकती है। ‘बीजिंग सेकेंड इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट’ ने वीबो के अपने आधिकारिक अकाउंट पर बताया कि इन लोगों को दो से 15 साल की कैद की सजा सुनाई गई है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।
विदेशों में गिरफ्तार हुए इन ताइवानी नागरिकों पर फैसला लेने का सवाल एक संवेदनशील कूटनीतिक मुद्दा बन गया है। ताइवान का कहना है कि संदिग्धों को चीन के बजाए स्वशासित द्वीप को सौंपा जाना चाहिए। स्पेन की एक अदालत ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि ताइपे के विरोध के बावजूद ताइवानी संदिग्धों को प्रत्यर्पित करके चीन भेजा जाएगा।