परमाणु ताकत बढ़ाने में जुटा ड्रैगन ! बैलिस्टिक मिसाइल के लिए 100 साइलो का कर रहा निर्माण

FacebookTwitterWhatsapp

By अनुराग गुप्ता | Jul 02, 2021

परमाणु ताकत बढ़ाने में जुटा ड्रैगन ! बैलिस्टिक मिसाइल के लिए 100 साइलो का कर रहा निर्माण

बीजिंग। दुनिया पर अपना प्रभुत्व जमाने का ख्याब देखने वाला चीन तेजी से अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है। हाल ही में एक सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है। जिससे पता चलता है कि चीन युमेन के पास एक रेगिस्तान में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए 100 से अधिक नए साइलो का निर्माण कर रहा है। इस खबर ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है। 

इसे भी पढ़ें: पकड़ी गई चीन की चोरी ! भारत के लड़ाकू विमान 'तेजस' के जरिए दिखा रहा था अपनी ताकत

चीन मिसाइलों का करेगा परीक्षण !

युमेन की ताजा तस्वीर आने के बाद चिंता जताई जाने लगी कि चीन आने वाले समय में खतरनाक मिसाइलों का परीक्षण कर सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि साइलो एक तरह के स्टोरेज कंटेनर होते हैं, जिनके भीतर लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों को रखा जाता है।

क्या है इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लंबी दूरी की मारक क्षमता रखती है। जिसका मतलब है कि यह मिसाइल एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप के निशाने को नेस्तानाबूत कर सकती है। इतना ही नहीं लॉन्चिंग साइट से निकलने के बाद मिसाइल अंतरिक्ष के निशाने को भी तबाह कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: चीन से दोस्ती और मजबूत करेगा तानाशह किम जोंग, कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर दी बधाई 

चीन के पास अमेरिका तक मारक क्षमता रखने वाली DF-5 और DF-41 मिसाइलें हैं। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में दुश्मनों पर हावी होने के लिए चीन मिसाइलों का मुख्यतौर पर इस्तेमाल कर सकती है। इसीलिए वह लगातार अपनी ताकतों को बढ़ाने में जुटा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने स्वीकार किया कि उनके पास अभी हवा में चीनी मिसाइलों को मार गिराने के लिए पर्याप्त हवाई सुरक्षा नहीं है।

माना जा रहा है कि चीन लगातार परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है। अभी उसके पास 250 से 350 तक परमाणु हथियार है। ऐसे में वह और भी ज्यादा साइलों का निर्माण कर सकता है।

प्रमुख खबरें

आवेश खान सहित इन खिलाड़ियों को नहीं मिली BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, देखें लिस्ट

संभल में कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों की मौत, आठ घायल

अमेरिका का मिलिट्री अटैक वाला प्लान दूसरी बार हुआ लीक, रक्षा मंत्री ने पत्नी और भाई को शेयर कर दिया पूरा सीक्रेट डॉक्यूमेंट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया