चीन ने अमेरिका पर चाइना मोबाइल को अनुचित तरीके से ''दबाने'' का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

बीजिंग। चीन ने अमेरिका पर उसकी दिग्गज कंपनी चाइना मोबाइल को अनुचित तरीके से दबाने का आरोप लगाया है। अमेरिकी नियामकों ने दूरसंचार कंपनी को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता की वजह से परिचालन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। संघीय संचार आयोग (एफसीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाइना मोबाइल अमेरिका का स्वामित्व और नियंत्रण चीन सरकार के पास है। इस वजह से उसे अमेरिकी बाजार में अनुमति देने से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता और विधि प्रवर्तन का जोखिम पैदा होगा। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका, चीन व्यापार समझौते के ‘बहुत नजदीक’ थे, लेकिन बीजिंग ने फिर सौदेबाजी शुरू की: ट्रंप

इस फैसले से चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी के आठ साल से अमेरिकी बाजार में उतरने के प्रयास बेकार चले गए हैं। हालांकि, यह फैसला हैरान करने वाला नहीं है। एफसीसी के चेयरमैन अजित पई ने पिछले महीने सार्वजनिक रूप से कंपनी के आवेदन का विरोध किया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग श्वांग ने कहा, ‘‘हम अमेरिका से कहना चाहते हैं कि वह हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर चीन की कंपनियों को ‘दबाने’ के गलत व्यवहार पर रोक लगाए।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल