अचानक चीन ने किया भारत से जिगरी दोस्ती का ऐलान! इधर पाकिस्तान पर हो गया तगड़ा एक्शन

By अभिनय आकाश | Dec 19, 2024

भारत और चीन के बीच रिश्तों में एक बार फिर से गर्मजोशी देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की बीजिंग में मुलाकात हो रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत में मौजूद चीनी राजदूत ने बड़ा बयान दिया है। ये बयान उनका भारत चीन के रिश्ते को लेकर है। चीनी राजदूत ने कहा है कि चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है। उन मुद्दों को पूरी तरह से लागू करने के लिए रजामंद है, जो भारत और चीन के शीर्ष नेतृत्व ने आपस में मिलकर तय किए हैं। उनका कहना है कि हम दोनों देश एक दूसरे के बड़े मुद्दे और जो मुद्दे उनके लिए काफी अहम हैं उसको पूरी तरह से सम्मान के साथ एक दूसरे के हित को देखते हुए आपसी संवाद को बढ़ाएंगे। आगे चलकर जो तमाम आपस में मतभेद हैं। उसको ठीक करेंगे। उनका कहना है कि हम इन सब मुद्दों पर काम करके दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का जो रास्ता है उसे पूरी तरीके से खोलेेंगे। जिसके जरिए एक ज्यादा स्थिर माहौल विकास के लिए बनाया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: जिनपिंग से डरे या नई चाल चल रहे, TikTok पर क्या ट्रंप लेने वाले हैं यू टर्न?

चीन के राजदूत की ये बातचीत भारत चीन के  बॉर्डर विवाद को ध्यन में रखकर कही गई है। सोशल मीडिया एक्स पर किए गए इस पोस्ट से समझ में आ रहा है कि चीनी राजदूत ने एक तरह से ये बताने की कोशिश की है कि भारत के साथ जो भी बॉर्डर का विवाद है उसे चीन ठीक करने में भारत के साथ काम करने में दिलचस्पी रखता है। इतना ही नहीं चीनी राजदूत के इस बयान से समझ में आता है कि आने वाले दिनों में जो भी मतभेद हैं उसे बैठकर बातचीत के जरिए निपटारा किया जा सकता है और विकास के लिए एक दूसरे का सहयोग बढ़ाया जा सकता है। हाल ही में विदेश मंत्री ने बताया था कि भारत और चीन के बीच कई मामलों को लेकर डिसइंगेजमेंट हुआ है, जिसमें  ईस्टर्न लद्दाख में प्रोसेस भी चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: Ajit Dhoval China Visit: भारत के 007 का मिशन बीजिंग, जानें चीन में डोभाल का गेम प्लान

आसमान से गिरा और खजूर में अटका ये कहावत पाकिस्तान के ऊपर एकदम फिट बैठ रही है। एक तरफ आर्थिक संकट और दूसरी ओर एनर्जी क्राइसिस ने पाकिस्तान की कमर तोड़ रखी है। इसके साथ चीन जिसे पाकिस्तान अपना सबसे करीबी दोस्त बताता है वो उसकी मुश्किलें और बढ़ा रहा है। ताजा मामला वर्ल्ड बैंक से जुड़े 500 मिलियन डॉलर के लोन का है। जिसे वर्ल्ड बैंक ने देने से मना कर दिया। वजह चीन और पाकिस्तान के बीच हुए पावर पर्चेज एग्रीमेंट में चीन की सख्त शर्तें और पाकिस्तान का बढ़ता विदेशी कर्ज। चीन पाकिस्तान की दोस्ती पर आर्थिक तनाव का साया पड़ गया है। भारत के साथ हुई हालिया बैठक में इस स्थिति को और भी पेंचीदा बना दिया गया। दरअसल, पाकिस्तान की एनर्जी क्राइसिस कोई नई बात नहीं है। बिजली की मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर है। मांग करीब 27472 मेगावाट है और आपूर्ति 22099 मेगावाट है। ये अतंर बिजली के बढ़ते दाम और जनता की परेशानियों का बड़ा कारण है। 

प्रमुख खबरें

चैंपियन बनने के बाद अब डी गुकेश का सामना मैग्नस कार्लसन से होगा, जानें पूरा शेड्यूल

Health Tips: बीमारियों से बचाव के लिए 30 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये जांच, लंबे समय तक रहेंगे स्वस्थ

सोनाक्षी सिन्हा लगती हैं अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी..., ये बोलकर रणबीर कपूर ने कर दिया किया था रिजेक्ट? एक्ट्रेस ने जाहिर किया दर्द

आर अश्विन के पिता ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे बेटे की बेइज्जती हो रही थी...