कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद चीन और रूस के बीच बंद हो रही जमीनी सीमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2020

बीजिंग। व्लादीवोस्तक के निकट चीन और रूस अपनी जमीनी सीमा और नदी बंदरगाह को बंद कर रहे हैं। यह कदम यहां से वापस अपने घर लौट रहे चीनी नागरिकों में से 59 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उठाया जा रहा है।

व्लादीवोस्तक में चीनी वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर जारी किये गए नोटिस के मुताबिक, मंगलवार से रूसी घरेलू उड़ानों से सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचे सभी चीनी नागरिकों के लिये 14 दिन पृथकवास में गुजारना अनिवार्य होगा। नोटिस के मुताबिक, सिर्फ विशेष पास धारकों को ही इसके बाद रूस की तरफ सीमावर्ती इलाके में जानी की इजाजत होगी। इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पासधारकों को चीन की तरफ जाने की इजाजत होगी।

नोटिस में कहा गया कि इसके अलावा रूस की तरफ सीमावर्ती इलाके में एक जू्न तक सभी गेस्ट हाउस और नर्सिंग होम बाहरी लोगों के लिये बंद रहेंगे। नोटिस के मुताबिक, “यहां, महावाणिज्य दूत सभी चीनी लोगों को यह याद दिलाते हैं कि स्थिति को पूरी तरह ध्यान में रखें और इस सीमा का इस्तेमाल चीन वापसी के लिये न करें।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी पर संसद परिसर में सांसद को धक्का देने का आरोप, BJP MP Pratap Chandra Sarangi घायल

BJP सांसद Pratap Sarangi का फूटा सिर, Rahul Gandhi पर लगाया धक्का देने का आरोप

BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

साइबर अपराध से निपटने के लिए 6.69 लाख सिम कार्ड ‘ब्लॉक’ किए: सरकार