दिल्ली में दो किशोरों की शरारत के कारण पटाखे से झुलसा बच्चा, जांच जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2024

 पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में दो किशोरों ने आठ वर्षीय एक बच्चे की जेब में कथित तौर पर पटाखे रख दिए जिससे वह झुलस गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को मयूर विहार फेज-एक के चिल्ला गांव की है।

एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह टॉफी खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने उसकी जेब में कुछ पटाखे डाल दिए जो फट गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चा अपना बयान बदल रहा है, लेकिन हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और हमने जांच शुरू कर दी है।’’ बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बच्चे ने घटना की जानकारी देते हुए जिस स्थान का जिक्र किया है वहां के फुटेज से पता चलता है कि वह अकेला ही था। जांच अभी जारी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स