By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2024
दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में मौजूद वस्तुओं की एक सूची तैयार की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि दो सूची तैयार की गई हैं, एक, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले से जाने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का प्रमाण पत्र जारी करने से पहले की सूची और दूसरी, मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी के बुधवार को यहां से जाने के बाद की सूची। उन्होंने कहा कि अब बंगले के नये आवंटन पर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘आवास के सामान की सूची तैयार की गई और साथ ही परिसर के अंदर एवं बाहर की तस्वीरें ली गईं और वीडियो भी बनाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ व्यवस्थित है।’’ जिस बंगले में केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में नौ साल से अधिक समय तक रहे, वह विवाद का विषय बन गया है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल ने भाजपा के इशारे पर बंगला ‘‘जबरन’’ खाली करवाया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने बिना उचित आवंटन के ही बंगला अपने कब्जे में ले लिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने आतिशी को बंगला आवंटित करने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा था। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि विस्तृत सूची तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री को बंगला आवंटित किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि बंगले के नये आवंटन में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि इस बात पर गौर करना होगा कि क्या 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला दिल्ली के मुख्यमंत्री का ‘‘निर्दिष्ट’’ आवास है, इसके पुनर्निर्माण में कथित अनियमितताओं के संबंध में जांच की जानी है और मथुरा रोड पर आतिशी को पहले से एक बंगला आवंटित है।