मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस विभाग के 61 वाहनों को रवाना किया

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 22, 2021

शिमला  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सरकारी आवास ओक ओवर से राज्य पुलिस विभाग की 58 बुलेट मोटर साइकिल, दो ट्रक और एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 

इसे भी पढ़ें: एयर अलायन्स - एयर इंडिया की शिमला फ्लाइट जल्द होगी शुरू, पवन हंस के भी बढेगे रुट, सस्ती होगी टिकट : कश्यप


उन्होंनेे ‘से नो टू ड्रग्ज’ थीम पर आधारित पुलिस विभाग का जागरूकता वीडियो भी जारी किया, जिसे यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में कानून व व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग को नवीनतम तकनीक और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  उन्होंने कहा कि विभाग प्रदेश के लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है और सरकार विभाग के आधुनिकीकरण और प्रभावी कामकाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

इसे भी पढ़ें: निजी हाथों में जाते ही तस्करी के अड्डे बन जाएंगे हवाई अड्डे और बन्दरगाहें-कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार की मुद्रीकरण नीति को बताया देश के लिए ख़तरा


जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने नए वाहनों की खरीद के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 13 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। अब तक करीब चार करोड़ रुपये से 99 वाहन खरीदे जा चुके हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें: उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के पूर्व में अध्यक्ष रहे श्री महंत ब्रहमऋषि महाराज ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कराने की मांग की


स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

Captain America: Brave New World से लेकर Karate Kid: Legends तक, 2025 की प्रत्याशित हॉलीवुड फ़िल्में

Vinayaka Chaturthi: पौष विनायक चतुर्थी व्रत से होते हैं सभी संकट दूर

82nd Golden Globe Awards | 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स कब और कहां देखें, पायल कपाड़िया की All We Imagine As Light का दबदबा

IND vs AUS: एक बार फिर फेल हुए विराट कोहली, 69 गेंद खेलने के बाद भी नहीं लगा पाए बाउंड्री