By विजयेन्दर शर्मा | Feb 14, 2022
चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में जेल विभाग की वर्कशाप में हिस्सा लिया। वर्कशाप में प्रदेश की जेल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जेल की सुरक्षा में तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा की गई। इस बैठक में जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नूंह में अपने दौरे के दूसरे दिन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए जिला कारागार का उद्घाटन किया। अपराधी को भी सुधार का मौका मिलना चाहिए। इसलिए मैंने जेल परिसर में आधात्मिक सेंटर बनाने, धार्मिक प्रवचन एवं खेल के लिए भी व्यवस्था करने का सुझाव दिया है।
नए जिला जेल परिसर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लालl ने कहा कि अपराधी को भी सुधार का मौका मिलना चाहिए। घृणा अपराध से करें, अपराधी से नहीं। कैदियों को प्रताड़ित नहीं बल्कि उसके व्यक्तित्व का विकास करें। मुख्यमंत्री ने जेल में आधात्मिक सेंटर बनाने का भी सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग की तर्ज पर जो वार्डन 18 साल की अच्छी सर्विस करेंगे उनको Exemptee Head Warden बनाया जाएगा। जेल अधीक्षक और उनके ऊपर स्तर के अधिकारियों को वर्दी के लिए भत्ता मिलेगा। जेल अधीक्षकों को वाहन भी मुहैया कराया जाएगा।
राष्टपति मेडल के बाद पुलिस की तर्ज पर नौकरी में विस्तार दिया जाएगा। खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा। जेल में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर को ग्रामीण क्षेत्र की ड्यूटी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। जेल की सर्विस को ही ग्रामीण क्षेत्र की ड्यूटी माना जाएगा।