कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने छोड़ी महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट, जानिए क्या है कारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2022

नयी दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राज्यसभा में अपने गृह राज्य तमिलनाडु से नये कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने के बाद बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र से उच्च सदन की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। चिदंबरम उन 41 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार बुलडोजर की आड़ में द्वेषपूर्ण और असंवैधानिक कार्रवाई कर रही : राजभर

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद, मुझे महाराष्ट्र से अपनी सीट से इस्तीफा देना आवश्यक था। इसी के अनुरूप महाराष्ट्र से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उच्च सदन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। चिदंबरम ने महाराष्ट्र की जनता को उसके उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख खबरें

गुजरात के अधिकारी बनकर अहमदाबाद के घर खरीदारों से 3 करोड़ ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Raha Christmas Video Viral: आलिया भट्ट की बेटी राहा ने क्रिसमस की खुशियाँ फैलाईं, सबसे प्यारे तरीके से दी सबको शुभकामनाएँ दीं

Christmas पर Jennifer Lopez के लिए गिफ्ट लेकर आए Ben Affleck