कराईकुडी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज विश्वास जताया है कि द्रमुक-कांग्रेस का गठबंधन अच्छे बहुमत के साथ जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु में अगली सरकार बनाएगा। चिदंबरम ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘द्रमुक, कांग्रेस और अन्य का गठबंधन निश्चित तौर पर अच्छा बहुमत हासिल करेगा। सत्ता में बदलाव होगा। मुझे पूरा यकीन है कि द्रमुक की सरकार बनेगी।’’
चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर आरोप भी लगाया कि वह ‘‘अन्नाद्रमुक द्वारा किए जाने वाले धन वितरण को रोकने में नाकाम रहा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चुनाव आयोग अन्नाद्रमुक के लोगों द्वारा तमिलनाडु में धन बांटे जाने पर रोक लगाने में विफल रहा है। अन्नाद्रमुक के लोगों ने कई जगहों पर धन बांटा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 दिनों में मुझे जो जानकारी मिली है, उससे धन वितरण की बात की पुष्टि होती है।’’
चिदंबरम ने उड़न दस्तों की छापेमारी और वाहन जांच आदि का स्वागत किया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने ‘‘वोटों के लिए धन बांटे जाने और वोटों के लिए धन लिए जाने को रोका नहीं।’’ चुनाव आयोग ने भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद और मतदाताओं को व्यापक स्तर पर धन बांटे जाने की खबरों के बाद दो निर्वाचनक्षेत्रों में मतदान स्थगित कर दिया है। चुनाव अधिकारियों द्वारा तिरूपुर के पास 570 करोड़ रूपए ले जा रहे तीन ट्रकों को पकड़े जाने के बारे में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे ‘‘नहीं पता था कि इतना धन बैंक ले जाया जा सकता है।’’ मामले की जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दुर्लभ खबर है कि इतना धन कंटेनरों में डालकर ले जाया जा रहा था।’’ आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बारिश होना आने वाले ‘बदलाव’ का संकेत है।