छत्तीसगढ़ के CM को लेकर बैठक खत्म, राहुल गांधी पर छोड़ा गया फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई लंबी बैठक के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के चयन का फैसला गांधी पर छोड़ दिया गया।सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री की घोषणा देर रात अथवा कल रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हो सकती है। गांधी के आवास पर ‘12 तुगलक लेन’ पर तीन घंटे की बैठक के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की गई, हालांकि पहले इस तरह की खबरें थीं कि यह घोषणा बैठक के बाद कर दी जाएगी।

 

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक मल्लिर्काजुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल माने जा रहे चार प्रमुख नेता- टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत शामिल हुए।बैठक में शामिल रहे एक नेता ने बताया, ‘‘बैठक में शामिल सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री का फैसला राहुल गांधी जी पर छोड़ दिया। वह जो भी निर्णय लेंगे वह सबको स्वीकार्य होगा।’’

 

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के CM, पायलट बनेंगे डिप्टी सीएम

 

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की घोषणा आज देर रात या फिर कल विधायक दल की बैठक में कर दी जाए।’’।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं। 

प्रमुख खबरें

केरल में धार्मिक समारोह के दौरान हाथी ने मचाया उत्पात, 23 लोग घायल

यमुना नदी के आसपास अव्यवस्था के कारण बाढ़ पूर्वानुमान सटीक साबित नहीं हुआ: केंद्र

Microsoft का बड़ा ऐलान, देश में 5 लाख छात्रों को AI में मिलेगी ट्रेनिंग

उधमपुर-बारामूला रेल लिंक पर स्पीड ट्रायल रन पूरा, जल्द दौड़ेंगी वंदे भारत सहित सभी ट्रेनें