Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान, मुठभेड़ में तीन को किया गया ढेर

By अंकित सिंह | Jan 03, 2025

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तीन नक्सलियों को मार गिराया। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। कथित तौर पर, छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के लगभग 300 सुरक्षा बल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: क्या उद्धव-फडणवीस फिर होंगे साथ? सामना ने 'देवा भाऊ' की जमकर की तारीफ, संजय राउत भी CM के हुए मुरीद


स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। तलाशी के दौरान हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल जवानों की टीम मौके पर है। मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। संभावना जताई जा रही है कि इन नक्सलवादियों के सिर पर बड़ा इनाम हो सकता है. नक्सलियों के शवों को मुख्यालय लाकर उनकी पहचान की जायेगी। 


23 दिसंबर को नक्सलियों के साथ गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कोबरा कमांडो घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी तब हुई जब बल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वन क्षेत्र में स्थापित एक अग्रिम अड्डे की सुरक्षा कर रहे थे। यह घटना सीआरपीएफ के गोमगुडा फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) पर हुई। अधिकारियों के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे सामने आई जब कोबरा 206 बटालियन सुदूर जंगली इलाके में नए स्थापित बेस की सुरक्षा कर रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार को सराहा


छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित सुकमा का पुर्वती गांव शीर्ष नक्सली नेताओं का घर होने और नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कुख्यात है। पिछले सप्ताह गांव को पहला टेलीविजन मिला। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जोर देकर कहा कि अब राज्य के हर गांव तक विकास पहुंचेगा।

प्रमुख खबरें

HMPV Advisory| उत्तराखंड ने HMPV के प्रसार को रोकने के लिए जारी की एडवाइजरी, उठाए ये कदम

HMPV in India: भारत में आए HMPV के मामले सामने, नागपुर में दो केस

Nepal Earthquake: नेपाल में आया तीव्र भूकंप, सिक्किम से लेकर बंगाल में महसूस हुए झटके

Delhi Assembly Election: आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग