छत्तीसगढ़ : एक इनामी महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पांच लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गढ़चिरौली डिवीजन के अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी की सदस्य (एसीएम) सुशीला उर्फ बुज्जी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उसके सर पर पांच लाख रुपए का इनाम था।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में चार अन्य नक्सलियों सुखराम मोड़ियाम, सुददू कोरसा, लक्खू फरसा और सन्नू माड़वी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा तथा विचारधारा से क्षुब्ध होकर और राज्य शासन की नियद नेल्ला नार” (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए राज्य शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए नगद प्रदान किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में अब तक कुल 185 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है तथा विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 411 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने के बाद मूर्ति का क्या करें? भूलकर भी न करें ये गलतियां

India China News: LAC से पीछे हटी दोनों देश की सेना, अब शुरू होगी पेट्रोलिंग

Ayodhya के दीपोत्सव कार्यक्रम में बोले CM Yogi, यह वर्ष अद्भुत, अनुपम, अलौकिक, 500 वर्षों के इंतजार...

आदित्य रॉय कपूर हुए आउट, हॉलीवुड के हैंडसम हंक Walker Blanco को डेट कर रहीं अनन्या पांडे? I love you Annieee... बोलकर सबको बताया...