Chhattisgarh: बारूदी सुरंग में विस्फोट से सीआरपीएफ जवान घायल, आईं मामूली चोटें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2023

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में बुधवार सुबह हुए विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमारगुडा पुलिस शिविर के पास सुबह साढ़े सात बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एएसआई सागर सिंह तोमर घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन का दल गश्त पर रवाना हुआ था और जब वह सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित शिविर से लगभग एक किलोमीटर दूर था, तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई तोमर के पैरों में मामूली चोटें आई हैं। अधिकारियों के अनुसार, तोमर को शिविर में प्राथमिक उपचार देने के बाद दंतेवाड़ा के एक स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह घटना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरनपुर (दंतेवाड़ा)-जगरगुंडा (सुकमा) मार्ग पर घटी, जिसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है।

प्रमुख खबरें

सरकार ने जारी की चेतावनी, सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर भर्ती लेने वाली यह वेबसाइट फेक है

Vishwakhabram: Middle-East में नया Power Struggle शुरू हुआ, Israel और Türkiye की भिड़ंत से दुनिया हैरान

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान, जानें IPL 2025 में कप्तानी करने पर क्या कहा?

सीरिया में US क्या चल रहा है कोई खतरनाक खेल? असद के देश छोड़ने के बाद अमेरिकी राजनयिकों और तहरीर अल-शाम के बीच मीटिंग