By अंकित सिंह | Oct 16, 2023
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास करने वाली सरकार चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पांच साल का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया। भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है।
अमित शाह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे। लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य की भाषा का दर्जा देने और किसानों को 14% ब्याज से मुक्त कराने का काम हमारी डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने किया। देश भर में PDS की सबसे अच्छी व्यवस्था यहां लागू की गई और रमन सिंह जी को चावल वाला बाबा कहकर पुकारा गया।
भाजपा नेता ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे 15 वर्ष के शासन में खाद्य और पोषण सुरक्षा देने वाला देश का सबसे पहला राज्य बना। 150 दिन तक रोजगार देने वाला, महिला मजदूरों को मातृत्व अवकाश देने वाला और माताओं-बहनों को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देने वाला पहला राज्य भी छत्तीसगढ़ ही बना। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के दौरान 2,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 550 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का गौठान घोटाला, 600 करोड़ रुपये से अधिक का PDS घोटाला और महादेव एप का 5,000 करोड़ का घोटाला, जैसे घोटाले यहां हुए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने राज्य की जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। इनकी वोटबैंक की राजनीति के कारण ही भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई। अगर आप चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर कौमी दंगों का केंद्र न बने, तो एक बार यहां भाजपा सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार करने वालों से एक एक पाई वसूलेंगे और उन्हें सजा देने का काम करेंगे।