Holi Skin Care: केमिकल रंगों से हो सकता है नुकसान, इन बचाव के तरीकों अपनाएं

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 12, 2025

Holi Skin Care: केमिकल रंगों से हो सकता है नुकसान, इन बचाव के तरीकों अपनाएं

होली खेलना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अलग-अलग रंगों से होली खेलते है। लेकिन जब चेहरे से इन रंगों की हटाने की बारी आती है तो समझ नहीं आता कैसे हटाएं जिससे कलर आसानी से निकल जाएं।  केमिकल रंगों से से बचाब के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं, जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है, उन्हें इन रंगों से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है।  

 

पहले जान लें नुकसान


एलर्जी और रैशेज की समस्या


अगर आप केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल होली के दिन करेंगे तो इससे त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और रैशेज हो सकते हैं।  इसलिए आपको काफी समस्या बढ़ जाएगी। 


जलन और ड्राइनेस 


होली के रंगों में हर्मफुल केमिकल्स को स्किन की नमी छीन लेते हैं। इससे आपकी ड्राइनेस, जलन और खिंचाव महूसस हो सकता है। जब आप होली के रंग खरीदने जाएं, तो किसी प्रकार का केमिकल न हो। 


 टैनिंग और डार्क पैचेज का खतरा


केमिकल युक्त रंग के प्रयोग करने से अल्ट्रावायलेट किरणों के साथ मिलकर त्वचा पर डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन का कारण बन सकते हैं। कई बार तो ये रंग दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं, जिन्हें साफ करने में काफी समय लगता है। 


बचाव के तरीके


ऑयल लगाएं


केमिकल रंग से बचने के लिए के आप होली खेलने से पहले नारियल का तेल लगा सकते हैं। सरसों या जैतून के तेल से त्वचा की अच्छे से मसाज करें। ऐसा करने से स्किन में रंग नहीं बैठता है।


अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें


अपने चेहरे और शरीर पर पर्याप्त मात्रा में ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर या नारियल तेल लगाएं। यह एक सुरक्षात्मक बाधा के रूप में कार्य करता है और रंग हटाना आसान बनाता है।


फुल बाजू के कपड़े पहनें


रंगों के सीधे संपर्क को कम करने और अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए लंबी बाजू वाले सूती कपड़े चुनें।


कम से कम 24-48 घंटे तक मेकअप न करें


होली के बाद कम से कम एक से दो दिन तक मेकअप से परहेज करके अपनी त्वचा को ठीक होने का समय दें।

प्रमुख खबरें

भारत एकमात्र देश जिसकी टी20, टेस्ट और वनडे... मिचेल स्टार्क हुए भारतीय क्रिकेट के मुरीद

CO Anuj Chaudhary के एक और वीडियो ने पूरे संभल को हिला डाला, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Health Tips: रात के समय इन फलों का सेवन करना सेहत पर पड़ सकता है भारी, शरीर को घेर सकती हैं बीमारियां

Birthday Special: 31वां जन्मदिन मना रहे हैं मोहम्मद सिराज, जानें गेंदबाज की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ