पंजाब के मुख्यमंत्री ने बसेरा योजना के तहत 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के दस्तावेज सौंपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2021

श्री चमकौर साहिब (पंजाब)| पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर ‘बसेरा’ योजना के तहत यहां इंद्रा कॉलोनी के 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे।

मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थियों के घरों में गए, वहां दीये जलाए और मालिकाना हक के दस्तावेज उन्हें सौंपे। शेष लाभार्थियों को यहां सिटी सेंटर में आयोजित एक समारोह में दस्तावेज दिए गए।

इसे भी पढ़ें: रंधावा ने जेल कैदी के आरोपों की जांच का आदेश दिया

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल कर रहने वालों को मालिकाना हक देने से जरूरतमंद लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है।

प्रमुख खबरें

विवाद के बीच तेलुगु फिल्म से जुड़े लोगों से मिले रेवंत रेड्डी, कहा- कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं

Airport पर लैंड करते ही विमान के पहिये से निकला मुर्दा, यात्रियों की अटक गई सांसें

कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा, कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, BJP बोली- यह टुकड़े-टुकड़े मानसिकता

मुफ्त की चुनावी घोषणाओं बिगाड़ रहीं हैं आर्थिक सेहत