By अंकित सिंह | Jan 28, 2022
एयर इंडिया का एक बार फिर से टाटा समूह ने टेकओवर कर लिया है। जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा ने 1932 में एयरलाइन की स्थापना की और इसका नाम टाटा एयरलाइंस रखा। 1953 में एयर इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया और अगले चार दशक तक यह भारत के घरेलू विमानन क्षेत्र पर राज करती रही। 69 साल बाद फिर से एयर इंडिया टाटा समूह के पास लौट गया है। इसके साथ ही एयर इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार से एयर इंडिया में यात्रा करने वालों को अब अलग अनाउंसमेंट सुनाई देने वाली है। इसके लिए टाटा समूह की ओर से एयरलाइन के पायलटों को एक संदेश भेजा गया है। आदेश के अनुसार अनाउंसमेंट में बड़े बदलाव किए गए हैं।
इससे पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को वापस पाकर समूह उत्साहित है और इसे विश्वस्तर की विमानन कंपनी बनाने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया कि एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें एयर इंडिया के 100 प्रतिशत शेयर और प्रबंधन नियंत्रण मेसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किए गए। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का प्रभार रणनीतिक साझेदार की अगुवाई वाले नए निदेशक मंडल ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि अब नई मालिक टैलेस है। टैलेस टाटा समूह की सहायक कंपनी है।